Blog YouTube Twitter Facebook Follow
us on
Skype
Affiliated To: University of Lucknow, Lucknow
College Code: 5009

प्राचार्य का सन्देश

स्वस्थ समाज के निर्माण में नारियों की भूमिका अहम होती है यदि नारी पूर्ण रूप से शिक्षित हो तो समाज अपने आप शिक्षित हो जायेगा | नारियों की उन्नति उनकी शिक्षा में निहित होती है इसलिए इस महाविद्यालय की स्थापना छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए की गयी है, जिससे आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएँ भी शिक्षा से विमुख न हो पाये तथा शिक्षित होकर समाज को शिक्षित करने में अपना सराहनीय योगदान दे सकें |

मेजर डाॅ. नरेश चन्द्र शुक्ल
प्राचार्य