Blog YouTube Twitter Facebook Follow
us on
Skype
Affiliated To: University of Lucknow, Lucknow
College Code: 5009

प्रवेश प्रक्रिया

1. आवेदन पत्र समस्त उपयुक्त प्रपत्रों की छाया प्रतियों सहित पूर्णरूप से भरकर निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में जमा करना होगा |
2. आवेदन पत्र निश्चित समय में पूर्ण रूप से भरा हुआ तथा उपयुक्त प्रपत्रों की छात्रा प्रति के साथ जमा करना होगा |
3. प्रवेश मेरिट के आधार पर लिया जायेगा इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली ही छात्राएँ प्रवेश ले सकेगी |
4. छात्राओं द्वारा चयनित विषय किसी दशा में परिवर्तित नहीं किया जायेगा |
5. त्रुटिपूर्ण एवं अपूर्ण आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा | किसी छात्रा के आचरण में यदि किसी प्रकार का दोष पाया गया तो उसका प्रवेश योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने के पश्चात भी नहीं किया जायेगा |
6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति की छात्राएँ आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें |
7. शासन की आरक्षण नीति के अन्तर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में नियमानुसार आरक्षण उपलब्ध है |
8. छात्राएँ प्रवेश फार्म जमा करने से पहले अपना वर्ग (Category) एवं जाति अंकित करें |
9. यदि किसी छात्रा द्वारा प्रवेश फार्म में किसी तथ्य को छिपाया गया या गलत सूचना दी गयी है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा |
10. किसी भी दशा में प्रवेश के बाद फीस वापस नहीं होगी |
11. प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार होगी |
12. महाविद्यालय में छात्राएँ शालीन परिधान में ही प्रवेश करेंगी |
13. महाविद्यालय में छात्राओं के लिए मोबाईल लाना वर्जित है |
14. महाविद्यालय प्रशासन आवश्यकतानुसार किसी भी नियम में परिवर्तन कर सकता है जो कि छात्राओं को मान्य होगा |
15. छात्राएँ व्याख्यान कक्षों के सामने, कार्यालय तथा बरामदों में न खड़ी हों |
16. छात्राएँ प्राचार्या की अनुमति के बिना महाविद्यालय के शैक्षिक समय में बाहर नहीं जा सकती है |