संस्थापक / प्रबन्धक – सचिव का सन्देश
किसी भी स्वस्थ नागरिक समाज के निर्माण और उसके विकास में महिलाओं की अहम् भूमिका होती है जब उस समाज में उनकी शिक्षा के लिए गुणवत्तापरक व पर्याप्त शिक्षण संस्थाएं हो, स्व० यशोदा कन्या महाविद्यालय की स्थापना इसी लक्ष्य को प्राप्त करने का एक प्रारम्भिक चरण है अच्छी शिक्षण-संस्थाओं से प्रस्फुटित शिक्षा का प्रभाव असीमित होता है, शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु राष्ट्र एवं पूरी दुनिया को प्रभावित करता है |यह महाविद्यालय महिलाओं की गरिमा एवं व्यक्तित्व को निखारने व उनमे सशक्तिकरण एवं व्यक्तित्व को निखारने व उनमे सशक्तीकरण की भावना जाग्रत करने में अवश्य सफल होगा | यहाँ से प्राप्त ज्ञान से वह समाज में अपनी बेहतर स्थिति स्थापित करने में सक्षम होगी | श्री सांई बाबा के आशीर्वाद से हमारा यह प्रयास उत्तरोत्तर जारी रहेगा |