Blog YouTube Twitter Facebook Follow
us on
Skype
Affiliated To: University of Lucknow, Lucknow
College Code: 5009

सुविधाएं

साइकिल स्टैंड

छात्राएं साइकिल स्टैंड पर ताला लगाकर स्टैंड वाले व्यक्ति से टोकन प्राप्त कर लें बिना ताले साइकिल की जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी |

कम्प्यूटर विज्ञान सम्बन्धी

महाविद्यालय प्रशासन वर्तमान में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं आवश्कता को ध्यान में रखते हुये छात्राओं के लिए कम्प्यूटर अध्ययन अनिवार्य कर दिया है |

पुस्तकालय एवं वाचनालय

पुस्तकालय में पाठ्यक्रम तथा अन्य पुस्तके उपलब्ध हैं छात्राओं को पुस्तकालय के नियमों अनुसार पुस्तके प्राप्त करना तथा उन्हे जमा करना आश्वयक है |

वार्षिक परीक्षा

छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित न हो सकेंगी |

खेलकूद

छात्राओं के लिए महाविद्यालय में फुटबाल, टेबिल टेनिस, रस्सी कूद बैंडमिन्टल एवं अन्य सम्बन्धित खेल-कूद के अभ्यास की व्यवस्था है |

अनुशासन

छात्राओं को स्वयं अनुशासन में रहते हुये दूसरो को सदाचरण की प्रेरणा देनी चाहिए तथा महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने में सहयोग करना चाहिये महाविद्यालय के अनुशासन एवं नियम का पालन सभी छात्राओं को करना चाहिए अनुशासन में न रहने की स्थिति में दण्ड की भागी होगी |

माता-पिता/अभिभावकों से निवेदन

माता-पिता एवं अभिभावकों से निवेदन है की महाविद्यालय में प्राचार्य एवं शिक्षकाओं से समय-समय पर सम्पर्क करते रहें इससे छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों एवं आचरण के सम्बन्ध में आश्वयक जानकारी होती रहेगी |

प्रमुख विशेषतायें


शासन की नीति के अनुसार छात्रवृत्ति का प्रावधान है |
आगमन के लिए बस की सुविधा |
समर्पित शिक्षिकायें |
बेहतर अनुशासन व्यवस्था |
उत्तम पुस्तकालय |
हवादार कमरे |

छात्रवृत्ति

(अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति) की छात्राएँ छात्रवृत्ति फार्म पूर्ण रूप से भरकर वांछित संलग्नकों सहित महाविद्यालय कार्यालय में प्रवेश के पश्चात 20 दिन के अन्दर जमा कर दें |

चिकित्सकीय सुविधा

महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा |

यातायात सम्बन्धी जानकारी

यातायात नियमों की समुचित जानकारी न होने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता है जिसे रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को यातायात के नियमों का ज्ञान होना नितान्त आवश्यक है इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से सामन्जस्य स्थापित कर यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी बालिकाओं को दिये जाने के लिए नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था की जायेगी |