सुविधाएं
साइकिल स्टैंड
छात्राएं साइकिल स्टैंड पर ताला लगाकर स्टैंड वाले व्यक्ति से टोकन प्राप्त कर लें बिना ताले साइकिल की जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी |कम्प्यूटर विज्ञान सम्बन्धी
महाविद्यालय प्रशासन वर्तमान में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं आवश्कता को ध्यान में रखते हुये छात्राओं के लिए कम्प्यूटर अध्ययन अनिवार्य कर दिया है |पुस्तकालय एवं वाचनालय
पुस्तकालय में पाठ्यक्रम तथा अन्य पुस्तके उपलब्ध हैं छात्राओं को पुस्तकालय के नियमों अनुसार पुस्तके प्राप्त करना तथा उन्हे जमा करना आश्वयक है |वार्षिक परीक्षा
छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित न हो सकेंगी |खेलकूद
छात्राओं के लिए महाविद्यालय में फुटबाल, टेबिल टेनिस, रस्सी कूद बैंडमिन्टल एवं अन्य सम्बन्धित खेल-कूद के अभ्यास की व्यवस्था है |अनुशासन
छात्राओं को स्वयं अनुशासन में रहते हुये दूसरो को सदाचरण की प्रेरणा देनी चाहिए तथा महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने में सहयोग करना चाहिये महाविद्यालय के अनुशासन एवं नियम का पालन सभी छात्राओं को करना चाहिए अनुशासन में न रहने की स्थिति में दण्ड की भागी होगी |माता-पिता/अभिभावकों से निवेदन
माता-पिता एवं अभिभावकों से निवेदन है की महाविद्यालय में प्राचार्य एवं शिक्षकाओं से समय-समय पर सम्पर्क करते रहें इससे छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों एवं आचरण के सम्बन्ध में आश्वयक जानकारी होती रहेगी |प्रमुख विशेषतायें
शासन की नीति के अनुसार छात्रवृत्ति का प्रावधान है |
आगमन के लिए बस की सुविधा |
समर्पित शिक्षिकायें |
बेहतर अनुशासन व्यवस्था |
उत्तम पुस्तकालय |
हवादार कमरे |